देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

By Kumar Ashish | December 12, 2025 6:47 PM

बिहारीगंज.

थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के रहटा में गुरुवार की रात्रि पुलिस ने गश्ती के दौरान दो युवकों को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दो बाइक जब्त किया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को गश्ती के दौरान दो बाइक सवार युवक भागने लगा, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति का नाम गणपति कुमार एक लीटर देसी शराब व भवेश कुमार के पास डेढ़ लीटर देसी शराब बरामद किया गया. दो की बाइक को जब्त कर लिया. पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है