पूर्व कातिव संघ अध्यक्ष सुभाष मिश्र को दी गई श्रद्धांजलि,भावुक हुए लोग

सुभाष मिश्र का जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है.

By Kumar Ashish | December 2, 2025 6:14 PM

उदाकिशुनगंज अनुमंडल निबंधन कार्यालय के कातिव संघ के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सुभाष मिश्र की स्मृति में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व बिरेंद्र मिश्र ने किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने सुभाष मिश्र के व्यक्तित्व एवं व्यवहार को याद करते हुए कहा कि वे सरल स्वभाव के सहयोगी एवं हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. कातिव संघ में उनके महत्वपूर्ण योगदान को लंबे समय तक याद किया जायेगा. इस दौरान कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष इंदु शेखर, रूपेश रंजन, प्रीतम सिंह, विष्णु कुमार, अमलेश राय, बसंत कुमार झा, विक्रम साह, राकेश सिंह, राहुल गुप्ता, विनोद मिश्र, रविंद्र यादव, राजेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्र, पुतुल मिश्र सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. लोगों ने कहा कि सुभाष मिश्र का जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है