रसायन शास्त्र विभाग में किया गया पौधरोपण

रसायन शास्त्र विभाग में किया गया पौधरोपण

By Kumar Ashish | November 24, 2025 6:35 PM

मधेपुरा. बीएनएमयू के रसायन शास्त्र विभाग में सोमवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य परिसर को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. पौधरोपण कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार, शिक्षक प्रो अनिल कुमार, प्रो एके दास, प्रो अरुणाभ सेनगुप्ता और कनिष्ठ लिपिक भारती आदि उपस्थित थे. वहीं छात्रों में वर्षा, रिया, अभिषेक, आदित्य, चितरंजन ने भाग लिया. सभी ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प भी लिया, ताकि परिसर आने वाले दिनों में और अधिक हरा भरा व स्वच्छ दिख सके. विभागाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर छात्र को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. इससे न केवल विश्वविद्यालय का परिसर सुंदर बनेगा बल्कि प्रकृति संरक्षण में भी सार्थक योगदान होगा. विभाग की ओर से बताया गया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि विश्वविद्यालय परिसर को बेहतर, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल वातावरण मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है