युवा संसद में पंजीयन को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आज, अंतिम तिथि 10 नवंबर तक
बीएनएमयू के विद्यार्थियों की विकसित भारत युवा संसद में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त कुलपति प्रो बी एस झा की अध्यक्षता में शनिवार को अपराह्न साढ़े 12 बजे से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया है.
मधेपुरा.
बीएनएमयू के विद्यार्थियों की विकसित भारत युवा संसद में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त कुलपति प्रो बी एस झा की अध्यक्षता में शनिवार को अपराह्न साढ़े 12 बजे से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर, आईक्यूएसी निदेशक प्रो नरेश कुमार व परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव व सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी.राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय के एएलवाई कॉलेज, सुपौल तथा इवनिंग कॉलेज, सहरसा में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित है. पंजीयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है.उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर, 2025 से 20 जनवरी, 2026 तक होना है. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता की घोषणा की जायेगी.
आपातकाल के 50 वर्ष पर देना है भाषण
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष के कोई भी युवा भाग लें सकते हैं. प्रतिभागी आपातकाल के 50 वर्ष : भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक विषय पर हिंदी अथवा अंग्रेजी में अपना भाषण दे सकते है. भाषण देने के लिए के लिए 3 मिनट का समय मिलेगा. इसमें कुल सौ अंक के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा. मानदंड के अनुसार सामग्री प्रासंगिकता (20), स्पष्टता एवं संरचना (15), मौखिक संचार एवं शारीरिक भाषा (25), नवाचार एवं रचनात्मकता (20), भाषा एवं प्रवाह (10) और समय-पालन (10) अंक निर्धारित है.
टॉप 10 युवाओं को मिलेगा विस में बोलने का मौका
उन्होंने बताया कि जिले से टॉप 10 युवाओं को राज्य की विधानसभा में बोलने का मौका मिलेगा. राज्य से टॉप तीन युवाओं को भारत की संसद में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. यह युवाओं के लिए एक यादगार अवसर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
