सीएसआइआर नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
सीएसआइआर नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
18 दिसंबर को होगी परीक्षा मधेपुरा. ज्वाइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट एग्जाम 18 दिसंबर को होगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 24 अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं, जबकि फीस 25 अक्तूबर तक जमा होगी. पांच विषयों में जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी और पीएचडी एडमिशन के लिए यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये तथा ईडब्ल्यूएस, ओबीसी(एनसीएल) के लिए 600 रुपये, एससी/एसटी,पीडब्लूडी, ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपये निर्धारित है. सीएसआइआर नेट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री(पीजी) या चार साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिये. पीजी अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा जिन पांच विषयों के लिए आयोजित की जाती है, उसमें पहला सब्जेक्ट है- केमिकल साइंसेस है. दूसरा अर्थ, एटमोस्फियरिक ओसियन एवं प्लेनेटरी साइंसेस. तीसरा लाइफ साइसेंस, चौथा मैथेमेटिकल साइंसेस और पांचवां है फिजिकल साइंसेस. विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
