तीन फर्जी विद्युत कर्मी गिरफ्तार

तीन फर्जी विद्युत कर्मी गिरफ्तार

By Kumar Ashish | December 27, 2025 6:27 PM

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मजरहट से तीन फर्जी विद्युत कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग सिंहेश्वर के एसडीओ विजय कुमार ने आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि मधेपुरा में मजरहट वार्ड 12 निवासी ग्रामीण अवध मंडल ने सूचना दी कि मजरहट गांव में तीन युवक विद्युत कर्मी बनकर कृषि पटवन कार्य में लगे सर्विस तार व विद्युत मीटर अवैध तरीके से जब्त कर रहा है. सूचना के बाद जेईई अमित कुमार, अभिजीत कुमार राणा, लाइन मैन लालेश्वर रमानी, इंद्र कुमार चौधरी, आदित्य सुशांत को लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे. स्थल पर मौजूद ग्रामीण अवध मंडल और रामविलास पंडित ने बताया कि यह तीनों आदमी अपने आप को बिजली विभाग कर्मी बता रहा था. ग्रामीणों को इन तीनों के कार्यकलाप पर शक हुआ कि यह तीनों व्यक्ति बिजली विभाग कर्मी नहीं है. जिसके बाद तीनों से नाम पूछने पर नाम भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा वार्ड 19 निवासी राहुल कुमार, रंजित कुमार व सन्नी कुमार बताया. जिसके बाद पुलिस को बुलाकर एक बाइक बीआर 43 एडी 9165, तीन मोबाइल सहित सभी आरोपी को पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है