हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
दो मास्केट, एक कट्टा, छह कारतूस, बाइक एक समेत तीन अपराधी गिरफ्तार परसी नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार उदाकिशुनगंज. अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत परसी नहर के समीप गुरुवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक पर तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. तालाशी लेने पर दो मास्केट, एक कट्टा, छह कारतूस व बाइक बरामद किया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों को गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय उदाकिशुनगंज लाया गया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी हथियार व कारतूस के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से निकला था, लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर परसी नहर मार्ग से निकलने वाला है. इसी दौरान अरार थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र, पुअनि धीरज कुमार, पीटीसी पारस कुमार सशस्त्र बलों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया. सूचना पर एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी कुछ ही देर के बाद आ पहुंचे. पुलिस ने मुस्तैदी से बाइक सवार तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तिलकोहरा गांव के रामचंद्र ऋषिदेव के पुत्र राजा कुमार, नंदकिशोर यादव के पुत्र मिलन यादव व सत्यनारायण यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में की गयी. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुट गयी है. वहीं गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध अरार थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
