आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का किया गया वितरण

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का किया गया वितरण

By Kumar Ashish | November 29, 2025 6:13 PM

ग्वालपाड़ा. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सेविकाओं ने टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण किया. महिला पर्यवेक्षिका ने टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया. महिला पर्यवेक्षिका ने सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के संबंध में निर्देश दिये.डाटा अपलोडिंग वितरण के सभी आंकड़े वितरण के तुरंत बाद पोषण ट्रैकर एप पर शत-प्रतिशत अपलोड किये जाय स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का एफआरएस (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम) दो दिनों के भीतर पूरा किया जाये. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लक्ष्य के अनुरूप आवेदन एकत्र कर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जाय. सीडीपीओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि टीएचआर का वितरण गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं (स्तनपान कराने वाली) तथा सामान्य, कुपोषित व अति कुपोषित लाभार्थियों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर लगातार जारी है. पोषण ट्रैकर एप का उपयोग प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है