शंकरपुर में एफआरएस के माध्यम से टीएचआर वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिकारियों ने किया पर्यवेक्षण

शंकरपुर में एफआरएस के माध्यम से टीएचआर वितरण

By Kumar Ashish | November 27, 2025 6:12 PM

पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी गतिविधियों के अपलोड का निर्देश, पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ लेने की अपील शंकरपुर. बाल विकास परियोजना, शंकरपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को एफआरएस (फूड रेशन सिस्टम) के माध्यम से सेविकाओं द्वारा टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड समन्वयक एवं महिला पर्यवेक्षिका ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की. पर्यवेक्षण के क्रम में प्रखंड समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिका ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि टीएचआर वितरण के बाद संबंधित सभी आंकड़ों को पोषण ट्रैकर ऐप पर शत-प्रतिशत अपलोड किया जाए. साथ ही स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का एफआरएस दो दिनों के भीतर पूरा करने और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप आवेदन संग्रह कर वेबसाइट पर अपलोड करने को भी कहा गया. उन्होंने केंद्र पर चल रही सभी गतिविधियों को पोषण ट्रैकर ऐप पर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती, धात्री, सामान्य, कुपोषित तथा अति कुपोषित लाभुकों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार के लिए नियमित रूप से टीएचआर वितरण किया जाता है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य व पोषण सुरक्षा हेतु दो किस्तों में कुल पांच हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जाते हैं. वहीं दूसरी संतान यदि कन्या होती है, तो अतिरिक्त छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. प्रखंड समन्वयक सह प्रभारी एलएस राजेश कुमार ने ई-केवाईसी की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी तथा सभी लाभुकों से अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है