चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, चोर गिरफ्तार

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, चोर गिरफ्तार

By Kumar Ashish | December 26, 2025 6:15 PM

कुमारखंड.

भतनी थाना क्षेत्र के भतनी गांव में धान चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के वार्ड संख्या एक भतनी गांव निवासी अमरजीत साह के किराना व गल्ले की दुकान में बुधवार की रात पंचायत के ही भोकराहा वार्ड सात निवासी मुस्कान कुमार ने एक बोरी धान की चोरी कर ली. गुरुवार चोर धान उसी दुकान में बिक्री करने आया.

युवक के जाने के बाद दुकानदार दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कैमरे उसी युवक को बुधवार की रात दुकान से धान की बोरी निकाल कर ले जाते देखा. दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पीटीसी राकेश कुमार सिंह, ग्रामीण पुलिस प्रवीन कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है