भोजपुरी व मैथिली छठ गीतों की धुन ने दर्शकों का मन मोहा
प्रखंड के रायभीड़ अरताहा गांव में छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अधिवक्ता सह भाजपा नेता राहुल यादव ने किया.
शंकरपुर. प्रखंड के रायभीड़ अरताहा गांव में छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अधिवक्ता सह भाजपा नेता राहुल यादव ने किया. कार्यक्रम में एक से एक भोजपुरी और मैथिली छठ गीतों की धुन ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर मैया जागरण कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राहुल यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ समाज को जोड़ने का ओर एक रखने का एक माध्यम है, छठ के घाट पर ना कोई ऊंचा है और ना कोई नीचा है सब बराबर, छठ समरसता का भी परिचायक है. इस अवसर पर सुनील यादव, दिलखुश कुमार, शम्भू शरण, अमरदीप कुमार, अमरेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, हकीम पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
