अशोक के डीएसडब्ल्यू बनने से छात्रों के उच्च शिक्षा प्राप्ति का मार्ग होगा सुलभ: छात्र राजद

अशोक के डीएसडब्ल्यू बनने से छात्रों के उच्च शिक्षा प्राप्ति का मार्ग होगा सुलभ: छात्र राजद

By Kumar Ashish | December 6, 2025 6:52 PM

मधेपुरा. मधेपुरा और कोसी जैसे पिछड़े इलाके में बीएन मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की स्थापना हीं यहां के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से की गयी. अंतिम पायदान की एक बड़ी आबादी आज भी उच्च शिक्षा से वंचित है. बीएनएमयू में अशोक कुमार यादव जैसे ईमानदार, सरल और विद्वान व्यक्ति के अध्यक्ष छात्र कल्याण बनने से छात्रों व विभिन्न छात्र संगठनों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है और उत्साह का माहौल व्याप्त है. खबर मिलते ही संजीव कुमार जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता युवा राजद, निखिल यादव जिलाध्यक्ष छात्र राजद मधेपुरा और छात्र नेता अमित कुमार आनंद ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नव नियुक्त डीएसडब्ल्यू अशोक कुमार यादव को पुष्पगुच्छ भेंट किया. मौके पर आशीष कुमार, रोहित राज, प्रिंस कुमार, कौशल कुमार, निशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है