हवा व बारिश से धान की फसल गिरा

हवा व बारिश से धान की फसल गिरा

By Kumar Ashish | October 30, 2025 6:45 PM

कुमारखंड.

मोंथा तूफान ने मौसम की दिशा बदल दी है. दो दिन से पूरे प्रखंड क्षेत्र में बादल छाये रहे. हवाएं ठंडी व तेज बह रही हैं. इसका असर भी देखा जा रहा है. लोगों को ठंड का एहसास शुरू हो गया है. मौसम में अधिकतम तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड महसूस हो रही है. दूसरी ओर गुरुवार सुबह में हुई हवा के साथ बारिश से तापमान में गिरावट हुई,

जबकि खेतों में लगे धान की फसल जो ज्यादातर कटनी के लिए तैयार है पर प्रभाव पड़ा है. जगह-जगह पक चुके धान फसल हवा व बारिश से खेतों में गिर गयी है. धान की फसल के लिए यह मौसम अनुकूल नहीं बताया जा रहा है. किसान ब्रह्मदेव मंडल, सुशील साह, हरेराम मंडल, कृपानंद मंडल, भुवनेश्वर मंडल, महेंद्र यादव, मनोहर यादव, नरेंद्र साह, बलदेव पासवान, रामनारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह आदि ने बताया कि हवा व बारिश से मौसम बदलने के साथ धान फसल पर बुरा असर पड़ा है. बताते चलें कि बुधवार व गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहे और सबेरे में हल्की बारिश के साथ हवा चलने से ठंड का असर भी देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है