सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
गम्हरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आर अनंदा कुमार ने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर तैयारी की समीक्षा की. प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया के लिए शेड, रैंप, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय जैसी सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. सामान्य प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय. उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं समय से सुनिश्चित की जाय, ताकि सभी मतदाता सहजता से मतदान कर सकें. मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी, थानाध्यक्ष लवकुश कुमार, अंचल अधिकारी स्नेहा सागर, सुभम कुमार, विक्की कुमार,रतन कुमार,अनीस कुमार,नवल किशोर सिंह, सहित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
