जीविका दीदियों ने रंगोली के जरिये मतदान के महत्व को किया प्रदर्शित

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु जीविका के द्वारा शनिवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के विभिन्न ग्राम संगठनों में विशेष स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By Kumar Ashish | October 25, 2025 6:32 PM

मधेपुरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु जीविका के द्वारा शनिवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के विभिन्न ग्राम संगठनों में विशेष स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव पाठशाला, रैली, रंगोली प्रतियोगिता व मतदाता शपथ जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं, युवाओं व समुदाय के सभी वर्गों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित किया. जीविका दीदियों ने आकर्षक नारों, पोस्टरों व रंगोली के जरिए मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया. रैली के दौरान “छूटे ना कोई मतदान से, जागरूक बने हर इंसान से” जैसे प्रेरक नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. सभी प्रतिभागियों ने यह शपथ ली कि वे आगामी छह नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार व समुदाय के अन्य सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके. जीविका की यह पहल जिले में लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है