झिटकिया में महाशिवरात्रि पर कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
झिटकिया में महाशिवरात्रि पर कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया गांव में स्थित नीलकंठ महादेव शिव मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया. अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 251 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुईं. बैंड बाजे के साथ सजी-धजी कन्याएं और महिलाएं मंदिर परिसर से चलकर झिटकिया सतूआही पोखर स्थल पर पहुंची, जहां पंडित शिवनारायण ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कर ग्राम देवता की पूजा-अर्चना करते हुए जल भरवाया. कलश यात्रा में नरेंद्र चंद्र नवीन, रामकुमार यादव, डॉ बीके आर्यन, अंगद आनंद, मुकेश कुमार, जवाहर यादव, सोना देवी, रिंकी देवी, सुशील यादव, भारती यादव, दशरथ यादव, अनिल यादव, बेचन यादव, श्याम यादव, संजीत कुमार, वरुण कुमार, राजेश कुमार, दशरथ यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
