हंगामेदार रही सामान्य बोर्ड की बैठक, एक प्रस्ताव पर सहमति
हंगामेदार रही सामान्य बोर्ड की बैठक, एक प्रस्ताव पर सहमति
सिंहेश्वर.
नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. हंगामा के कारण मात्र एक प्रस्ताव पर बैठक में सहमति बन सकी. इससे पहले मुख्य पार्षद पूनम देवी की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा के संचालन में शुरू बैठक में पार्षदों ने खर्च का जानकारी मांगा है. वे नगर पंचायत के वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता की मांग कर रहे थे. पार्षदों ने नगर पंचायत द्वारा किये गये खर्चों का जानकारी मांगा. पार्षदों ने कहा कि इस मांग का उद्देश्य नगर पंचायत के वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना है. सामान्य बोर्ड की बैठक में कुछ पार्षदों ने नप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद कार्यों में अनियमितता
पार्षदों का आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद कार्यों में अनियमितता व मनमानी कर रहे हैं. हमलोगों ने पत्र देकर कार्यपालक पदाधिकारी से आय व्यय का ब्यौरा मांगा, लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है. जब तक आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जायेगा तब तक हमलोग बैठक नहीं करेंगे. बैठक में मुख्य पार्षद पूनम देवी, पार्षद शंकर चौधरी, इंद्रजीत कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अर्चना देवी, प्रदीप राम, बिंदेश्वरी राम, केली देवी, नीलू देवी, बजरंग कुमार, आफताब अहमद एवं चांदनी देवी, कार्यालय सहायक रिशु आनंद आदि उपस्थित थे.
नहीं हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक
सिंहेश्वर.
नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक सुबह 10 बजे से होनी थी. मुख्य पार्षद पूनम देवी के उपस्थित नहीं हाेने व सदस्यों के विलंब से पहुंचने के कारण बैठक नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
