नकली मक्का बीज की शिकायत पर गठित टीम ने की जांच
नकली मक्का बीज की शिकायत पर गठित टीम ने की जांच
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा पंचायत के किसान कमलेश मेहता के नकली मक्का बीज की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने की जांच की. टीम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी शामिल हैं. अधिकारियों ने मंजौरा बाजार स्थित मां भवानी खाद बीज भंडार मंजौरा पहुंचकर जांच की. इस दौरान दुकानदार शंभू जायसवाल से पूछताछ की. उसके बाद अधिकारियों ने खेत पहुंचकर जांच की. इस बाबत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मक्का के बीज के कारण फसल नुकसान हुआ है या खेत की मिट्टी के कारण. इसके लिए हमने कृषि वैज्ञानिक केंद्र मधेपुरा से कृषि वैज्ञानिक को बुलाया है. कृषि वैज्ञानिक के द्वारा वैज्ञानिक विधि से जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मक्का का फसल खराब क्यों हुआ. कृषि वैज्ञानिक के रिपोर्ट आने के बाद ही जिला कृषि पदाधिकारी को फाइनल रिपोर्ट सौंपा जायेगा. ज्ञात हो कि मंजौरा पंचायत के किसान कमलेश मेहता ने जिला कृषि पदाधिकारी से शिकायत की थी कि भवानी खाद बीज भंडार मंजौरा के खाद दुकानदार शंभू जायसवाल से दो पैकेट एक कंपनी का 8 केजी का मक्का का बीज खरीद किया था. किसान कमलेश मेहता ने जिला कृषि पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. कमलेश मेहता की शिकायत के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुये जांच के लिए टीम गठन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है