गंगापुर पंचायत में आग लगने से दस लाख से अधिक का नुकसान
प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर पंचायत के कोलवारा टोला में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गया.
आलमनगर. प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर पंचायत के कोलवारा टोला में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गया. इसमें राशन, फर्नीचर, कपड़ा नकदी समेत करीब दस लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बाबत प्रखंड के उप प्रमुख अवधेश कुमार मंडल ने बताया कि अचानक आग की लपटें मनोज कुमार साह के घर से उठने लगा. आसपास के लोग व परिवार के लोग शोर मचाने लगे. शोर की आवाज सुनकर गांव के सैकड़ों ग्रामीण युवा बुजुर्ग स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. वहीं घटना को लेकर थाना को सूचना दी गयी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मनोज साह, नवीन कुमार साह, दीपो देवी, अरुण साह, संटुन साह, मंटुन साह लुखड़ी देवी का घर जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना सीओ दिव्या कुमारी को दी. सीओ दिव्या कुमारी ने बताया कि घटनास्थल पर अंचल कर्मी को भेजा गया. तत्काल पीड़ित परिवार के बीच पॉलीथिन का वितरण किया गया है. आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी. ई नवीन ने किया मदद राजद नेता ई नवीन निषाद ने बताया कि पीड़ित मंटू साह, सिंटू साह और मासोमात लुखड़ी देवी उषा देवी, सुनीता देवी, सैलज़ देवी के घर में आग लगने की सूचना पाकर पीड़ित परिवार को तत्काल सूखा राशन देकर दुख बांटने का एक छोटा सा प्रयास किया और वरीय पदाधिकारी से बात कर आपदा मद से सहायता राशि तुरंत देने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
