कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | October 23, 2025 6:10 PM

सिंहेश्वर.

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सिंहेश्वर मुख्य बाजार में नगर पंचायत की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाट की साफ- सफाई, छठ घाट तक जाने वाले मार्ग की सफाई, छठ घाट में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर दिशा निर्देश दिया है. वही कार्यपालक ने शिवगंगा पोखर घाट, रामजानकी ठाकुरबाड़ी स्थित घाट, परवाने धार, लालेश्वर साह पोखर, रमानी टोला रोड, सुनील पंडा पोखर, राजाजी पोखर सहित अन्य पोखर का निरीक्षण किया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने घाट की व्यापक स्तर पर साफ- सफाई का निर्देश दिये. सफाई एजेंसी के कर्मी से कहा घाट की सफाई छठ घाट तक जाने के रास्ते को साफ सुथरा रखे. छठ घाट में साफ सफाई, रोशनी व पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था करें. कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसको लेकर हर छोटी से छोटी बातों का भी ख्याल रखा जाय. छठ पर्व से दो दिन पूर्व सभी छठ घाट को पूरी तरह से तैयार करने का कार्यपालक ने निर्देश दिया. सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा आगामी छठ पूजा के मद्देनजर की गयी तैयारी का जायजा लिया गया. संवेदनशील छठ घाटों पर एसडीआरसफ के साथ प्रशिक्षित गोताखोर तैनात होंगे. साथ ही छठ घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी. छठ व्रतियों के सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग एवं आवश्यकता अनुसार व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित कर्मी को दिए. इस दौरान वार्ड सदस्य प्रदीप राम, ऑफिस कर्मी रिशु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है