अतिक्रमण हटाओ अभियान का प्रभाव शहर में दिखा

अतिक्रमण हटाओ अभियान का प्रभाव शहर में दिखा

By Kumar Ashish | November 29, 2025 6:24 PM

दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई, डर से कई दुकानदारों ने खुद ही हटाया कब्जा पूर्वी बाइपास, मुख्य बाजार व कॉलेज चौक क्षेत्र में दिखी सुधार की तस्वीर मधेपुरा. शहर में जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर दूसरे ही दिन शनिवार को शहर में साफ दिखने लगा है. शनिवार को भी प्रशासन की टीम सुबह से निकलकर चुनिंदा इलाकों में कार्रवाई करती रही. हालांकि शुक्रवार को जिस बड़े स्तर पर बुलडोजर और जेसीबी की गरज सुनाई दी थी, उसकी तुलना में शनिवार की कार्रवाई सीमित रही. इसका मुख्य कारण यह रहा कि शुक्रवार को हुई धुआंधार कार्रवाई ने दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों में खौफ पैदा कर दिया, जिसके बाद कई लोगों ने प्रशासन के आने से पहले ही अपना कब्जा खुद हटाना शुरू कर दिया. शहर के पूर्वी बाइपास, मुख्य बाजार, पुरानी बाजार व कॉलेज चौक क्षेत्र में सुबह से ही दुकानों पर हलचल बनी रही. कई दुकानदारों ने रात में ही अपने दुकानों के सामने बने पक्के शेड, टीन शेड, बढ़े हुए प्लेटफॉर्म और सड़क तक फैल चुके काउंटर को तोड़ दिया. कई जगहों पर लोग खुद हथौड़ा और कटर मशीन लेकर अपने कब्जे हटाते नजर आए, ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके. प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को की गयी सबसे बड़ी कार्रवाई ने शहर में लंबे समय से बने अतिक्रमण को हटाने का एक मजबूत संदेश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान सिर्फ दो दिन का नहीं है, बल्कि इसे आगे भी चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा. जहां भी सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण या भीड़भाड़ बढ़ाने वाली संरचना मिलेगी, वहां कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. कई जगहों पर दुकानदारों से बातचीत कर स्वेच्छा से कब्जा हटवाया गया. वहीं कुछ स्थानों पर निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी गयी कि दोबारा कब्जा पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन द्वारा चलायी जा रही इस पहल की सराहना की है. लोगों का कहना है कि वर्षों से अतिक्रमण ने शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रखा था. अब इस अभियान ने उम्मीद जगा दी है कि मधेपुरा जल्द ही साफ-सुथरा और व्यवस्थित शहर की सूची में शामिल होगा. प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं व सार्वजनिक स्थानों को कब्जा मुक्त रखने में सहयोग करें. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है