अतिक्रमित भूमि को अंचलाधिकारी ने कराया खाली

अतिक्रमित भूमि को अंचलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ मिलकर खाली करवाया है.

By Kumar Ashish | September 19, 2025 7:04 PM

सिंहेश्वर, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 पर नारियल विकास बोर्ड के पास से अतिक्रमित भूमि को अंचलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ मिलकर खाली करवाया है. बताया गया कि नारियल विकास बोर्ड के पास सुखासन की ओर जाने वाली सड़क के मुहाने पर बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण कर अस्थाई दुकान बना लिया गया था. इसके कारण निर्माण कार्य बाधित था. अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह एवं आदर्श थाना सिंहेश्वर के पुलिस बल की उपस्थिति में सभी अतिक्रमण को बल पूर्वक हटाया गया. ज्ञात हो कि अतिक्रमणकारी को एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण निर्माण कार्य बाधित था. इसको लेकर पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण बल पूर्वक हटा दिया गया हैं. वहीं निर्माण कंपनी आईएलएफएस के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि अंचलाधिकारी से पूर्व में सड़क निर्माण के सम्बन्ध में सहयोग प्राप्त हुआ है एवं शुक्रवार को भी त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया है. जिससे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और शनिवार से ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है