एक कट्टा, चार कारतूस, एक मोबाइल व बाइक के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार
बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
कुमारखंड पुलिस कप्तान संदीप सिंह के निर्देश पर कुमारखंड पुलिस लगातार आपराधिक घटनाओं एवं शराब तस्करी व प्रतिबंधित मादक पदार्थ पर लगाम लगाने के लिये थाना क्षेत्र में लगातार छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई कर रही है. इससे अपराधी एवं शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है. कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई अतुल कुमार, एसआई मो मोईम व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शनिवार रात को गश्त के दौरान एक बाइक चालक के कमर से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सुखासन नहर पुल के समीप कोड़लही की ओर से आ रहे एक बाइक को शक के आधार पर रोककर बाइक चालक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बाइक चालक सूरज कुमार पासवान के कमर से एक देशी कट्टा, पेंट के जेब से चार कारतूस, एक मोबाइल व बाइक जब्त करते हुये बदमाश सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सूरज कुमार पासवान बिशनपुर कोड़लाही पंचायत स्थित वार्ड सात निवासी हैं. गिरफ्तार बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
