तस्करी के लिए जा रहे हैं पशुओं को पुलिस ने छुड़ाया, चार गिरफ्तार

तस्करी के लिए जा रहे हैं पशुओं को पुलिस ने छुड़ाया, चार गिरफ्तार

By Kumar Ashish | April 22, 2025 7:12 PM

पुरैनी. पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी का तस्करी करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर एसएच 58 पर पेट्रोल पंप के निकट ट्रक को जब्त किया. मालूम हो कि उक्त मामले में अवैध रूप से पशुओं को क्रूरता पूर्वक गाड़ी में लोडकर तस्करी करने ले जा रहा था. इसी दौरान यह कार्रवाई की गयी. इसमें कांड संख्या 69/25 दर्ज किया. गिरफ्तार किये गये चारों ही लोगों की पहचान सुंदन कुमार पेसर अरुण शाह जो कि चालक था, दूसरा बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली निवासी मो इसाबुल पिता हाजी मुस्लिम, तीसरा चोढ़ली गांव के ही मो इब्राहिम पिता मो कुद्दुस, वहीं चौथा पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय निवासी मो इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त करते हुए तस्करी के लिए जा रहे पशुओं को सुरक्षित बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है