विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर रहा प्रशासन

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर रहा प्रशासन

By Kumar Ashish | September 18, 2025 10:21 PM

मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को जिला उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनिल बसाक की अध्यक्षता में सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कोषांग के अंतर्गत मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. मौके पर उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की जानकारी साझा की. लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने में मीडिया से सहयोग की अपील की. डीडीसी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में कई तरह की रचनात्मक व जनसहभागिता आधारित गतिविधियां चलाई जा रही हैं. स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जा रही है. सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों एवं मॉल में सेल्फी स्टैंड स्थापित किए जा रहे हैं. आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑटो एवं बसों में स्टीकर लगाए जा रहे हैं. मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लेक्स बैनर भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जोड़ने एवं प्रेरित करने के लिए ट्राईसाइकिल रैली, साइकिल रेस, बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता और प्रशासन एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली मैच जैसे आयोजन भी किये जायेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि लोगों को मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जा सके. यह संदेश दिया जा सके कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है. उसमें किसी तरह का छेड़छाड़ संभव नहीं है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाकर भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में होने की संभावना है, उसमें प्रत्येक मतदाता की सहभागिता बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर प्रसारित हो रही भ्रामक एवं पेड न्यूज पर कड़ी नजर रख रहा है. ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीडीसी ने पत्रकारों से अपील करते हुये कहा कि वे भी अपने समाचार एवं माध्यमों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने में योगदान दें, ताकि जिले में अधिकतम मतदान सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य जूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है