सीओ व कर्मी के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

सीओ व कर्मी के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

By Kumar Ashish | September 14, 2025 12:22 AM

आलमनगर.

आलमनगर अंचलाधिकारी आवास पर अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी व अंचल कार्यालय के डाटा आपरेटर व अंचल गार्ड के साथ शनिवार की दोपहर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार को नोगछिया वासा वार्ड नंबर 19 निवासी विनय पटेल मेरे आवास पर मिलने के बहाने पहुंचा एवं मेरे आवासीय रूम के निकट आ गया. जिसे रोका गया, रोकने पर मुझसे बातचीत करते हुये विनय पटेल आक्रोशित होकर मेरा हाथ गलत नीयत से पकड़कर खींचने लगा. बचाव किये जाने पर इनके द्वारा मेरे चेहरा एवं हाथ पर हमला कर दिया, जिससे मैं जख्मी हो गयी. मेरे चिल्लाने पर अंचल गार्ड दौड़कर बचाने आया. विनय पटेल ने अंचल गार्ड छतीश राम को भी थप्पड़ मारा. मारपीट करते हुये छतीश राम को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. लिखा है कि विनय पटेल द्वारा यदा कदा कार्यालय में पहुंचकर भी सरकारी कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया जाता रहा है. घटना के बाद सीओ व अंचल गार्ड छतीश राम सामुदायिक स्वास्थय केंद्र आलमनगर में उपचार के लिए लाया गया. उसके प्राथमिक उपचार करायी गयी. वही इस बाबत थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया के अंचलाधिकारी का आवेदन मिला है. आरोपित विनय पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है