मधेपुरा के मल्लिक बस्ती में मना तेजस्वी यादव का जन्मदिन

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती नगर परिषद् अंतर्गत मल्लिक बस्ती पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन्मदिन मनाया गया.

By Kumar Ashish | November 9, 2025 7:40 PM

मधेपुरा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती नगर परिषद् अंतर्गत मल्लिक बस्ती पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन्मदिन मनाया गया. मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि असली जन्मदिन तो यही है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों के बीच खुशियां बांटी जाये. हम हमने अपने नेता तेजस्वी यादव के जन्मोत्सव क़ो अपने मल्लिक बस्ती में केक काटकर व बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटकर मनाया है. ये बच्चें बिहार के भविष्य हैं. इनके जीवन में कैसे खुशहाली आएं इसके लिए लगातार हमारे नेता तेजस्वी यादव सड़क से लेकर सदन तक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. आज तेजस्वी यादव के जन्मदिवस पर हर लोग उन्हें बधाई व जन्मदिन पर यह शुभकामनाएं दें रहे हैं कि जल्दी ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे ओर बिहार का कल्याण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है