छठ घाट बनाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत
अरार थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी सुबोध यादव के 14 वर्षीय किशोर गौरव कुमार का शनिवार की सुबह छठ घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गयी.
ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी सुबोध यादव के 14 वर्षीय किशोर गौरव कुमार का शनिवार की सुबह छठ घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गौरव कुमार अपने साथियों के साथ गांव के ही झिटकिया धार के किनारे छठ पूजा के लिए घाट की सफाई कर रहा था. इसी बीच गौरव कुमार का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. बच्चों के हल्ला करने पर ग्रामीणों के द्वारा खोजने का प्रयास किया, लेकिन गौरव कुमार नहीं मिला. जानकारी मिलते ही अरार थाना पुलिस व सीओ देवकृष्ण कामत घटनास्थल पर पहुंचे. पानी अधिक होने की वजह से ग्रामीणों के द्वारा शव खोजने में सफल नहीं होने पर सीओ के द्वारा शव खोजने के लिये एनडीआरएफ की टीम को गया है. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. गौरव कुमार की मां अमेरिका देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए सीओ देवकृष्ण कामत ने कहा कि शव बरामद नहीं हो पाया है. एनडीआरएफ टीम सुबह से शव की खोज में लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
