प्राथमिक विद्यालय मधुबन में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

प्राथमिक विद्यालय मधुबन में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

By Kumar Ashish | September 6, 2025 5:50 PM

मधेपुरा. सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मधुबन में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महान शिक्षाविद एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. सभी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधान शिक्षक नवनीत कुमार राजन ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं एवं उनका आदर करना हम सभी का कर्तव्य है. इस मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक नवनीत कुमार राजन, शिक्षिका शिवानी, कुमारी प्रीतम प्यारी, आशुतोष कुमार और विद्यालय शिक्षा समिति की सदस्य अंजली भारती समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने कहा कि शिक्षक दिवस जैसे आयोजनों से बच्चों में अपने गुरुओं के प्रति सम्मान की भावना और मजबूत होती है. मौके पर अनुप्रिया, माधुरी दीक्षित, सौरभ कुमार, सपना, मीनाक्षी, रौनक, सूरज, रजनीश कुमार समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है