ट्रक के धक्के से शिक्षक जख्मी

ट्रक के धक्के से शिक्षक जख्मी

By Kumar Ashish | September 11, 2025 6:45 PM

आलमनगर.

थाना क्षेत्र अंतर्गत लदमा गांव में ट्रक के धक्के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाल सिंह बासा उत्तर के शिक्षक अजय कुमार जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि नगर पंचायत आलमनगर वार्ड नंबर 16 निवासी लखन मंडल के 40 वर्षीय पुत्र शिक्षक अजय कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाल सिंह बासा उत्तर में कार्यरत है. बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय फटोरिया में परीक्षा के दौरान उनका ड्यूटी लगाया गया था. परीक्षा के बाद घर जाने दौरान लदमा के पास ट्रक ने धक्का मार दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है