केपीएन प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक ने शिक्षिका के साथ की मारपीट, गिरफ्तार

केपीएन प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक ने शिक्षिका के साथ की मारपीट, गिरफ्तार

By Kumar Ashish | December 20, 2025 7:24 PM

उदाकिशुनगंज. अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पीपरा करौती पंचायत के अपग्रेड प्ल्स टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षिका के साथ शिक्षक ने मारपीट की. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मामले की जानकारी ली. शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षक शंभू कुमार पिछले एक साल से उसके पीछे पड़ा था. वह जबरन पहले प्रेम और बाद में शादी का दबाव दे रहा था. शिक्षक की बात नहीं मानने पर उनके साथ शनिवार को मारपीट की गयी. इससे स्कूल की स्थिति बिगड़ गयी. आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा जिले की रहने वाली शिक्षिका नेहा सिंह ने अपने ही स्कूल के सहायक शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में स्कूल में कार्यरत शिक्षक मधेपुरा के मिठाई थाना क्षेत्र के बालम गढ़िया गांव के राजेश्वर प्रसाद साह के पुत्र शंभू कुमार को आरोपित किया गया है. शिक्षिका कहा कि वह वर्ष 2024 के फरवरी माह में केजीएन उच्चतर माध्यमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका के रूप में योगदान की. इस संबंध थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि वह खुद थाना पहुंच कर शिक्षिका से मामले की जानकारी ली. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. वहीं देर संध्या शिक्षिका को इलाज के लिए पीएचसी में ले गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है