सेविकाओं के बीच सुधा दूध का किया वितरण

सेविकाओं के बीच सुधा दूध का किया वितरण

By Kumar Ashish | November 20, 2025 7:34 PM

ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच बाल विकास परियोजना कार्यालय, ग्वालपाड़ा की ओर से गुरुवार को 33 पैकेट सुधा दूध का वितरण किया गया. सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वे इस दूध को घोलकर आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को उपलब्ध कराए. कई सेविकाओं ने बताया कि केंद्रों पर लगभग 40 बच्चे नामांकित हैं, जबकि कार्यालय की ओर से 33 पैकेट दूध उपलब्ध कराया गया है. इसके बावजूद सेविकाओं ने कहा कि वे व्यवस्थापन कर सभी बच्चों को दूध पिलाने का प्रयास करेंगी. बच्चों में दूध को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और अनुमान है कि इससे केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी. बताया गया कि गुरुवार से ही सुधा दूध का वितरण शुरू किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है. बाल विकास परियोजना कार्यालय, ग्वालपाड़ा द्वारा प्रखंड के सभी केंद्रों पर सुधा दूध की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है. समाज कल्याण विभाग, पटना की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण कम करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है, जिसके तहत तीन से छह वर्ष आयु के बच्चों को सप्ताह में एक दिन सुधा दूध पिलाने का प्रावधान है. योजना का उद्देश्य है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार न हों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है