भारतीय भाषा उत्सव में छात्रों ने दिखायी भाषाई चमक
भारतीय भाषा उत्सव में छात्रों ने दिखायी भाषाई चमक
मुरलीगंज. भारतीय भाषा उत्सव 2025 के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपट्टी भेलाही में महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाषा अन्वेषण क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में प्रियंका ने प्रभावशाली हिंदी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की, जबकि नैना ने भोजपुरी गीत सुनाकर माहौल को भावपूर्ण बना दिया. अनुप्रिया ने संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सभी भाषाओं की जननी बताया. आकांक्षा ने अंग्रेजी को वर्ल्ड विंडो की संज्ञा देते हुए उसके वैश्विक महत्व को समझाया. अमन व पिंकी ने क्रमशः मैथिली प बांग्ला भाषा में प्रस्तुति दी. शिक्षक आजाद अहमद ने उर्दू में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं शिक्षिका अंजलि रानी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के तहत भारतीय भाषाओं के आपसी संबंध और सांस्कृतिक विविधता की विशेषताओं पर जानकारी दी. मौके पर पप्पू राम, सौरभ कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, राजीव रंजन, सुरभि सुधा, नेहा भारती और अक्षरा सिंह आदि उपस्थिति थे.. कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
