इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं ससमय करें प्रोत्साहन राशि का भुगतान
इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं ससमय करें प्रोत्साहन राशि का भुगतान
मधेपुरा. जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण की मासिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की समीक्षा की गयी. वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत मदरसा बोर्ड, पटना से उत्तीर्ण वंचित मौलवी / फौकानिया-2025 के छात्र-छात्राओं व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं की शेष छात्राओं को ससमय प्रोत्साहन राशि भुगतान करने व वंचित छात्र-छात्राओं के लिए आवंटन मांग कर उनका भुगतान ससमय कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक तलाकशुदा/परित्यक्ता मुस्लिम महिला सहायता योजना अंतर्गत पूर्व में प्राप्त सभी आवेदनों की जांच प्रतिवेदन के लिए स्मार पत्र भेजने व प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश डीएम ने दिया. वहीं अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में आवासित छात्रों को खाद्यान्न प्राप्त कराने के लिए जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम से खाद्यान्न प्राप्त कर ससमय वितरण कराने के लिए निदेशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
