स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा

स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा

By Kumar Ashish | October 21, 2025 6:51 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को सुचारू, निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस व टीपी कॉलेज में बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, फायर सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, आवागमन मार्ग, प्रवेश द्वार नियंत्रण, बाहरी परिसर की साफ-सफाई, वाहनों के रखरखाव व उसके आने-जाने का रास्ता आदि की समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के अभियंताओं, नोडल व वरीय नोडल पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी तकनीकी, सुरक्षा व लॉजिस्टिक तैयारी समय पर व मानक के अनुरूप करें. जिलाधिकारी ने मतगणना से संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए आधारभूत सुविधा जैसे पेयजल, पानी टैंकर की पर्याप्त संख्या, जलपान के लिए उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ के लिए जीविका दीदी व सुधा केंद्र आदि स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेल व प्रेक्षकों के बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है