एसपी ने भटगामा चेक पोस्ट का लिया जायजा, दिये निर्देश

एसपी संदीप सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर शाम भटगामा स्थित एसएसटी पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.

By Kumar Ashish | October 12, 2025 9:47 PM

चौसा. एसपी संदीप सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर शाम भटगामा स्थित एसएसटी पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से निर्वाहन एवं निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट चौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जिला सीमा से सटे भागलपुर, पूर्णिया तथा कटिहार जिलों के सीमावर्ती इलाके में स्थित है. एसपी सिंह ने यहां सुरक्षा व्यवस्था एवं चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एसएसटी चेक पोस्ट पर भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार की दिशा से आने-जाने वाले राहगीरों की गतिविधियों की जांच की. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं एवं प्रशासनिक तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. एसपी संदीप सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पहले से ही की जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचने और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की प्रशासन इसके लिए हर संभव सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है