क्रिकेट टूर्नामेंट में सिटानाबाद ने मधेपुरा स्टेडियम को 17 रन से हराया

टीम के तरफ से शहजाद खान कैप्टन ने 44 रन बनाया,

By Kumar Ashish | December 21, 2025 6:27 PM

सिंहेश्वर नगर पंचायत स्थित मवेशी हाट मैदान में बाबा सिंहेश्वरनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम देवी, डॉ आर के पप्पू, सिंहेश्वर महतो सहित अन्य ने फीता काटकर किया. टूर्नामेंट के पहले दिन सिटानाबाद सहरसा और मधेपुरा स्टेडियम के बीच खेला गया. पहले टॉस जीतकर मधेपुरा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस खेल में सिटानाबाद की टीम 17 रन से जीत गई. वहीं पहली पारी में बेटिंग के लिए उतरी सिटानाबाद की टीम की ओर से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 178 रन बनाया. टीम के तरफ से शहजाद खान कैप्टन ने 44 रन बनाया, जबकि आफताब आलम ने एक, राजन ने दो, फरहान खान ने 23, साकेत ने 38, रफ्तार किंग अरमान ने तीन, आफताब ने दो, सरवर ने 27 और आशु ने 30 रन के सहयोग से नौ विकेट पर 178 रन बनाया. वहीं बोलिंग करते हुए मधेपुरा की टीम ने नीरज मुरही ने चार ओवर में 32 रन देते हुए तीन विकेट लिया. नीरज गुल्ली ने 22 रन देते हुए दो विकेट, छुटकी कैप्टन ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और प्रशांत मलिंगा चार ओवर में 48 रन देते हुए एक विकेट लिया. वहीं जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा स्टेडियम की टीम ने दस विकेट खोकर मात्र 161 रन बना पाई. प्रशांत मलिंगा 24 रन बनाया. वहीं नीरज गुल्ली ने 58, सरवर लेफ्टी ने एक, बिट्टू बाहुबली ने नौ, रवाडा ने 16, सुधाकर ने एक, पिंटू यादव ने 18, नीरज मुरही ने चार, नीरज ने 16, अंकित ने एक रन व छुटकी ने चार रन बनाया. वहीं सिटानाबाद की टीम ने बोलिंग करते हुए रफ्तार किंग अरमान ने चार ओवर में 29 रन देते हुए तीन विकेट लिया. जबकि राजन ने तीन ओवर तीन बॉल में 27 रन देते हुए तीन विकेट, आफताब सिटानाबाद ने चार ओवर में 34 ओवर में दो विकेट और लक्की ने चार ओवर में आठ रन देते हुए दो विकेट लिया. उक्त मैच में एम्पायर की भूमिका सरोज और मोनू ने निभाया. जबकि स्कोरर की भूमिका सत्यम ने निभाया. वहीं मेन ऑफ द मैच लक्की को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है