अनुशासनप्रिय शिक्षक थे शिवकुमार बाबू

अनुशासनप्रिय शिक्षक थे शिवकुमार बाबू

By Kumar Ashish | September 18, 2025 6:22 PM

मधेपुरा.

विज्ञान के शिक्षक रहे शिवकुमार प्रसाद यादव की 88वीं जयंती साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी की अध्यक्षता में विश्वकर्मा पूजा के दिन उनके निवास पर समारोह पूर्वक मनायी गयी. उनके नाम चलाये जा रहे शिवकुमार मेमोरियल ट्रस्ट को उनकी पुत्री प्रो रीता कुमारी द्वारा दो दशकों से संचालित की जा रही है. इसमें मधेपुरा जिला के दो दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है. इस बार विद्वान समाजशास्त्री, पार्वती साइंस कॉलेज से सेवानिवृत्त व मातृभक्त डॉ आलोक कुमार को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति-पत्र देकर मंच द्वारा सम्मानित किया. कार्यक्रम के आरंभ में शिवकुमार बाबू के तैलचित्र पर उद्घाटनकर्ता डॉ केके मंडल, चिकित्सक डॉ अरुण कुमार मंडल, अध्यक्ष डॉ मधेपुरी, स्वागताध्यक्ष डॉ विनय कुमार चौधरी, डॉ अरुण कुमार आदि ने पुष्पांजलि की तथा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. किशोर कुमार कौशल, चंद्रशेखर प्रसाद, आनंद मंडल, डॉ शैलेंद्र कुमार, डीओ रितेश रंजन, सचिव धर्मेंद्र कुमार, प्रो मणि भूषण वर्मा एवं दंत चिकित्सक डॉ बीके यादव आदि ने शिवकुमार बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके अनुशासन व समयनिष्ठा की भरपूर चर्चा की. समारोह के उद्घाटनकर्ता पूर्व प्रति कुलपति डॉ केके मंडल ने स्थानीय अन्य समर्पित शिक्षकों को याद करते हुये कहा कि शिवकुमार बाबू ऐसे कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासनप्रिय शिक्षक की आवश्यकता आने वाली पीढ़ी को हमेशा रहेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों योगेंद्र भारती, रोशन, आलोक, अरविंद, भवेश, नीतीश व कृष्ण एवं सभी अतिथियों को ट्रस्ट के अध्यक्ष-सचिव क्रमशः करुणा कुमारी यादव एवं प्रो रीता कुमारी द्वारा डायरी व कलम देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है