तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत होंगे कई कार्यक्रम
भारत सरकार द्वारा नौ अक्तूबर से नौ दिसंबर तक तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देशभर में युवाओं को तंबाकू सेवन से बचाने व उन्हें तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.
मधेपुरा. भारत सरकार द्वारा नौ अक्तूबर से नौ दिसंबर तक तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देशभर में युवाओं को तंबाकू सेवन से बचाने व उन्हें तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. इसके अंतर्गत बीएनएमयू में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा ने इस अभियान को प्राथमिकता देने का निदेश दिया है. तदनुसार सभी महाविद्यालयों को पत्र प्रेषित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में यूथ एंबेस्डर का चयन किया जायेगा. एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता अभियान का संचालन होगा. उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. इसके कारण युवाओं सहित हमारे समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी सामने आ रही है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे दीपावली के दिन यह संकल्प लें कि वे आजीवन तंबाकू सहित सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहेंगे. इससे उनका स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहेगा और उनके जीवन में प्रकाश फैलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
