किसानों को अनुदानित दर पर दिया जा रहा गेहूं, तेलहन व दलहन का बीज

किसानों को अनुदानित दर पर दिया जा रहा गेहूं, तेलहन व दलहन का बीज

By Kumar Ashish | November 22, 2025 5:57 PM

सिंहेश्वर.

कृषि विभाग द्वारा संचालित बीज वितरण योजना के तहत सिंहेश्वर में बीज वितरण किया जा रहा है, इसको लेकर बिहार राज्य बीज निगम द्वारा क्षेत्र के डीलर ओमप्रकाश चौधरी, मेसर्स एग्रीकल्चर सेंटर, पता धन्यवाद चौक का चयन किया है, जहां किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं, सरसों, मसूर, मटर सहित अन्य रबी फसलों का बीज दिया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि इस रबी वर्ष प्रखंड में 876 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमें से लगभग 660 क्विंटल वितरण का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि बेबी कॉर्न व स्वीट कॉर्न का बीज चयनित किसानों को प्रखंड में पहली बार अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर किसान सलाहकार मनोज कुमार, राणा संग्राम सिंह, अश्विनी पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है