खाद दुकान के बजाय कार्यालय परिसर में शुरू हुआ बीज का वितरण

खाद दुकान के बजाय कार्यालय परिसर में शुरू हुआ बीज का वितरण

By Kumar Ashish | November 10, 2025 6:42 PM

बीज वितरण में अधिक राशि लेने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने दुकानदार को लगायी फटकार उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित विभाग द्वारा अधिकृत एक खाद बीज दुकान पर बीज वितरण में धांधली की शिकायत पर अधिकारी ने संज्ञान लिया है. प्रभात खबर समाचार पत्र में गत दिनों समाचार प्रकाशित होने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमारी कविता ने अधिक दाम वसूल करने पर अधिकृत खाद दुकानदार को फटकार लगाया है. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में बीज वितरण सुनिश्चित कराया. सोमवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में बीज लेने वाले पंजीकृत किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां कृषि अधिकारी के देखरेख में कर्मियों ने बीज वितरण किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के मामले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मामला उनके संज्ञान में आने के बाद सोमवार को वह खुद अधिकृत खाद दुकान पर पहुंचे. जहां दुकानदार से अधिक दाम वसूलने के बाबत पूछताछ की. वहीं कृषि पदाधिकारी ने कुछ दुकानदारों से भी बातचीत की. कृषि पदाधिकारी ने जांच के दौरान पाया कि पांच से 10 रुपये अधिक लिया जा रहा था. जहां जांच पदाधिकारी को दुकानदार ने बताया कि छुट्टा रुपये उपलब्ध नहीं रहने के कारण ऐसा हुआ. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बहुत तो नहीं कम मात्रा में अधिक राशि लेने की बात कुछ किसानों ने बताया. जिस पर दुकानदार को फटकार लगायी गयी. वहीं कृषि पदाधिकारी ने वितरण स्थल परिवर्तित किया. अब प्रखंड कृषि कार्यालय में वितरण सुनिश्चित शुरू कराया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब व्यवस्था में सुधार हो गया है. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है