सभी सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता

By Kumar Ashish | October 19, 2025 7:12 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता व सभी सामान्य प्रेक्षकों यथा- 70-आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रघुराज एमआर, 71- बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार सिंह, 72 सिंहेश्वर अनुजा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी प्रशांत कुमार रेड्डी व 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ए आनंद कुमार की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया.

राजनीतिक दल से संलग्न होकर प्रचार प्रसार नहीं करें चुनाव कर्मी

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों, सभी मतदान दल के कर्मी पदाधिकारी व मधेपुरा जिलान्तर्गत सभी कार्यालयों/विद्यालयों में संलग्न/कार्यरत अन्य जितने भी पदाधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं, उन्हें निर्देश दिया है कि वे किसी भी प्रकार से राजनीतिक दल से संलग्न नहीं होंगे व अन्य किसी भी माध्यम से कोई प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है