डीआरडीए परिसर में हुई द्वितीय लेखा की जांच
डीआरडीए परिसर में हुई द्वितीय लेखा की जांच
मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा व्यय पर्यवेक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. व्यय प्रेक्षक श्रीराम विष्णोई के निर्देशन में 30 अक्तूबर को समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में द्वितीय लेखा जांच हुई. मौके पर संबंधित निर्वाचन व्यय लेखा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. अगली व अंतिम लेखा जांच चार नवंबर 2025 को डीआरडीए परिसर में आयोजित की जायेगी. जिन अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण लंबित हैं, उन्हें नामांकन वापसी के तीन दिन बाद अपने आपराधिक विवरण की जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने लेखा-जोखा का पूर्ण विवरण निर्धारित समयावधि में इनकोर पोर्टल व अन्य संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें. जिला प्रशासन द्वारा कप्लेंट मोनेटरिंग कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर 24×7 भी स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 06476-222946, 222947, 222948 व 222949 तथा ईमेल आईडी expenditurecellmadhepura2025@gmail.com है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
