एसडीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
एसडीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
एसडीएम पंकज घोष ने पदाधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के करीब आधे दर्जन से अधिक छठ घाटों का किया निरीक्षण चौसा . प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए एसडीएम पंकज घोष ने पदाधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के करीब आधे दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया. एसडीएम ने कहा कि छठ को लेकर चिन्हित सभी खतरनाक घाटों पर लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इस दौरान घाटों के निकट पटाखों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. वहीं सभी संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों को तैनात किया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ सरीना आजाद, सीओ उदयकांत मिश्र, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार, मनोज पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हामिद , संजय कुमार सुमन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
