प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय सात से होगा मॉर्निंग
प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय सात से होगा मॉर्निंग
कुमारखंड. जिले के सभी प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में होगा. शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए पत्र जारी करते हुए टाइम टेबल निर्धारित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहिला ने विभागीय आदेश के आलोक में पत्र जारी करते हुए ग्रीष्मकाल में सात अप्रैल से एक जून (ग्रीष्मावकाश के पूर्व) तक प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन साढ़े छह बजे से साढ़े 12 बजे अपराह्न तक निर्धारित समय सारणी के अनुसार करने का निर्देश दिया है. अंतिम घंटी में प्रधानाध्यापक के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा, अगले दिन के लिए कार्य योजना, छात्रों को दिये गये गृहकार्य की समीक्षा व जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
