सरपंच प्रतिनिधि मंजय के असामयिक निधन से खाड़ा में छायी रही उदासी, शोक
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि 62 वर्षीय मंजय प्रसाद सिंह का असामयिक निधन हो गया.
नयानगर.
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि 62 वर्षीय मंजय प्रसाद सिंह का असामयिक निधन हो गया. जानकारी हो कि इनका निधन सोमवार के करीब दस बजे सुबह हुआ. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह इन्हें कुछ शारीरिक परेशानियां हुई थी. बिगड़ते हालात को देख परिजनों ने चिकित्सक से सलाह लेने हेतु सहरसा रवाना हुए. वहां पहुंचने से पहले ही वे छठ पर्व के संध्या अर्घ के दिन सुबह दम तोड़ चुके थे.मंजय प्रसाद सिंह खाड़ा के स्व. बम बहादुर सिंह के सबसे कनिष्ठ पुत्र थे. वर्ष 2021 में उनकी पत्नी मुन्नी देवी खाड़ा ग्राम कचहरी की सरपंच चुनी गयी थी. श्री सिंह को एक पुत्र अमित कुमार सिंह एवं एक पुत्री रूपा सिंह है. अपने पीछे पुत्र-पुत्री, नाती-पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ चल बसे.निधन की खबर सुनते ही पंचायत के जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता व शुभचिंतकों का लगा तांता
सरपंच प्रतिनिधि के असामयिक निधन के समाचार ने पंचायत ही नहीं क्षेत्र भर के लोगों के दिलों को छठ पर्व पर झकझोर दिया. खबर सुनते ही खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, अजीत सिंह, चंदन कुमार झा,बुधामा कैंप के पूर्व प्रभारी जिउत राम, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार अनुज, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बुधामा मुखिया पंकज कुमार सिंह, बुधामा सीएचओ सकील अख्तर, बबलू यादव, पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह, ऋतु सिंह, रविंद्र सिंह उर्फ बौवा, राजेश रंजन उर्फ सोना, दिनेश झा, प्रमोद कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग जिज्ञासावश पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया व दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
