किशोरावस्था में सही दिशा, उचित जानकारी अपनाना आवश्यक
किशोरावस्था में सही दिशा, उचित जानकारी अपनाना आवश्यक
मधेपुरा.
क्रिश्चियन हॉस्पिटल के कम्युनिटी हेल्थ एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किशोर व किशोरी समूह के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया. प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण किशोरों में व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सामाजिक मुद्दों जैसे बाल विवाह, मानव तस्करी, शोषण व सुरक्षित मातृत्व के प्रति जानकारी व जागरूकता बढ़ाना था. इस प्रशिक्षण में क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों व नर्सों ने किशोर समूह के सदस्यों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार, सुरक्षित मातृत्व तथा बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण समय होता है, इसमें सही दिशा, उचित जानकारी व स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आवश्यक है.सत्र के दौरान प्रतिभागियों को सामाजिक मुद्दों जैसे बाल विवाह, मानव तस्करी व शोषण की पहचान, रोकथाम व रिपोर्टिंग के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया. समूह चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र व सहभागिता गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से शामिल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
