राजस्व महाअभियान शिविर समाप्त

राजस्व महाअभियान शिविर समाप्त

By Kumar Ashish | September 16, 2025 6:42 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड के सभी पंचायतों में माइक्रोप्लान के अनुसार राजस्व अभियान चलाकर जमाबंदी पंजी वितरण के साथ-साथ आवेदन जमा करने तिथि निर्धारित की गयीथी. निर्धारित तिथि के अनुसार ग्वालपाड़ा पंचायत में जमाबंदी पंजी जमा करने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. मंगलवार को पंचायत भवन ग्वालपाड़ा में चल रहे जमाबंदी कार्यक्रम का निरीक्षण सीओ देवकृष्ण कामत ने किया. सीओ ने बताया कि जो भी रैयत जमाबंदी पंजी जमा नहीं कर पाए हैं उनके लिए 20 सितंबर को अंचल कार्यालय में पंजी जमा करने की व्यवस्था की गयी है. माइक्रोप्लान के अनुसार निर्धारित तिथि तक अभियान चलाये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है