छठ पर्व में नही मिला राशन, लाभुक नाराज
एक तरफ सरकार द्वारा पर्व त्योहार में सरकारी कर्मचारी को अग्रिम वेतन भुगतान किया जाता है. ताकि पर्व त्योहार में दिक्कत नहीं हो.
चौसा. एक तरफ सरकार द्वारा पर्व त्योहार में सरकारी कर्मचारी को अग्रिम वेतन भुगतान किया जाता है. ताकि पर्व त्योहार में दिक्कत नहीं हो. जबकि गरीब तबके के लोगों के लिये सरकार हर संभव लाभ पहुंचाने का लक्ष्य बना कर रखते हैं, लेकिन इस बार चौसा प्रखंड में छठ व्रत करने वाली महिलाओं में काफी नाराजगी देखी गयी, क्योंकि राशन कार्ड धारक को फ्री में राशन पर्व में नहीं मिला. चौसा प्रखंड में जनवितरण प्रणाली द्वारा राशन नहीं देने से छठ पर्व करने वाली महिलाएं खासकर नाराज है. प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी, फुलोत, मोरसंडा, कलासन, अरजपुर सहित अन्य पंचायत में डीलरों के द्वारा छठ पर्व को देखते हुए राशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने जनवितरण प्रणाली के खिलाफ विरोध जताया. कहा कि प्रखंड में डीलर की इतनी मनमानी चलती है कि अनाज भी कम देते है व राशन भी ससमय नहीं देते है. वही गीता देवी, रूपेश कुमार,अढुला देवी, रीना देवी, बालेश्वर मंडल, सिकंदर राम, बटेश्वर चौधरी ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर भी जनवितरण प्रणाली डीलर और पैक्स अध्यक्ष द्वारा लाभुक के बीच अनाज का वितरण नहीं किया गया, इससे गरीब परेशान है. जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा गेहूं व चावल आदि सामग्री का वितरण नहीं किया गया है. छठव्रतियों ने बताया कि पर्व के मौके पर गेहूं का वितरण किया जाता तो उनके ऊपर आर्थिक बोझ कम पड़ता. वहीं इस संबंध में चौसा पूर्वी डीलर सुशांत प्रियदर्शी ने बताया कि जितना हमें वार्ड में वितरण करने मिला था. उससे अधिक लाभुक अनाज के लिये पहुंच जाते है. इससे राशन कम हो गया है जल्द ही राशन मंगवा कर वितरण किया जायेगा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
