सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ माइक्रो ऑब्जर्वरों का रैंडमाइजेशन

सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ माइक्रो ऑब्जर्वरों का रैंडमाइजेशन

By Kumar Ashish | October 21, 2025 6:14 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने समाहरणालय स्थित न्यू एनआइसी सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों का रैंडमाइजेशन हुआ. यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिले के सभी सामान्य प्रेक्षक उपस्थित थे. मौके पर आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रघुराज एमआर, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार सिंह, सिंहेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी प्रशांत कुमार रेड्डी व मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ए आनंद कुमार ने प्रक्रिया का अवलोकन किया व इसे पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करने के लिए संतोष व्यक्त किया. रैंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया में कार्मिक कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व सभी निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे. प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रत्येक स्तर पर निष्पक्षता, गोपनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय, ताकि मतदाताओं का विश्वास और अधिक सशक्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है